मुम्बई। लोकसभा चुनाव के करीब पांच महीने बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में मोदी लहर की बानगी एक बार फिर दिखेगी या इस चुनाव में विपक्ष को सत्ता का स्वाद मिलेगा। महाराष्ट्र के चुनाव में कुछ दिग्गज प्रत्याशी हैं जिनकी किस्मत दांव पर है। 24 अक्टूबर को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
लोकसभा चुनाव के सियासी घमासान के बाद एक बार फिर दो राज्य में चुनावी जमीन तैयार हो रही है और एक बार फिर सियासी जंग में हर महारथी अपना सबसे धारदार हथियार आजमाने की कोशिश में है । 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में सूबे का मुखिया चुनने के लिए वोटिंग जारी है। एक तरफ बीजेपी और शिवसेना दोबारा सत्ता में वापसी के दावे कर रही है तो विपक्षी कांग्रेस और एनसीपी को वनवास खत्म होने की उम्मीद है । सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ रही बीजेपी ने 164 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं इनमें से कुछ प्रत्याशी गठबंधन के छोटे दलों के भी हैं जिन्हें बीजेपी ने अपने सिंबल पर टिकट दिया है। शिवसेना को 124 सीटें मिली हैं। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस 147 और एनसीपी 121 सीटों पर लड़ रही है। चुनाव के तारीखों के ऐलान के पहले से ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद को पेश तो ऐसे ही किया है कि उनकी सत्ता में वापसी हो रही है वो भी पूरी धमक के साथ। खबर लिखे जाने तक मतदान शान्तीपूर्ण माहौल मे जारी है । लोगो मे मतदान के पति काफी उत्साह देखने को मिला । विधान सभा चुनाव को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए पूरे राज्य मे सुरक्षा के पुख्ता इन्त्ज़िाम किए गए है।
