शिया कालेज टीम के कप्तान हसन अख्तर बने मैन आफ द मैच

लखनऊ। आज शिया पीजी कालेज ने नेशनल पीजी कालेज लखनऊ द्वारा आयोजित 21वीं चन्द्रभानु गुप्ता अमित सिंह चैहान ट्राफी 2019 के उद्घाटन मैच मे जय नरायन पीजी कालेज (केकेसी) को 21 रनों से पराजित किया। टाॅस जीतकर शिया पीजी कालेज ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें सबसे बड़ा योगदान शिया पीजी कालेज टीम के कप्तान हसन अख्तर का रहा, जिन्होंने 37 बाल पर 110 रन बनाये, जिसमें 14 छक्के और 3 चैके शामिल रहे। इनका साथ दे रहे शाद खान ने 11 बाल पर 22 रन बनाये, जबकि निखिल सिंह ने 28 बाल पर 41 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, वहीं पर अनुभव ने 8 बाल पर दो छक्कों की मदद से 14 रन जोड़कर शिया कालेज के लिए पहाड़ जैसे स्कोर को खड़ा कर दिया। केकेसी की तरफ से सर्वाधिक सफल बालर आनंद सत्या रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाकर शिया कालेज के स्कोर को 200 के पार जाने से रोका। दूसरे सफल बालर विकास प्रधान रहे, जिन्होंने किफायती गेदबाजी करते हुए दो विकेट झटके। शिया कालेज के 199 के जवाब में उतरी केकेसी की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर देवेश मात्र तीन रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। जबकि दूसरे ओपनर भूपेन्द्र भी मात्र 21 रन ही बना सके। अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाये। केवल विकासदीप ही 93 रन की उमदा पारी खेलते हुए टीम को बड़ी हार से बचाने के लिए संघर्ष करते दिखे। हालांकि उनका यह प्रयास सफल नहीं हो सका और निर्धारित 20 ओवर में केकेसी की टीम केवल 178 रन ही बना सकी। शिया कालेज की ओर से सर्वाधिक सफलतम गेदबाज सैयद मुर्तुजा और मोहम्मद शाद खान रहे, जिन्होंने किफायती गेदबाजी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किये।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up