लखनऊ। विजय दिवस के 20वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा कारगिल से कोहिमा तक एक अल्ट्ा मैराथन का आयोजन किया गया है। गत् 21 सितंबर 2019 को जम्मू-कष्मीर के द्रास स्थित कारगिल वार मेमोरियल से शुरू हुआ यह मैराथन दल अपने अंतिम गंतव्य तक कुल 4500 किमी की दूरी तय करते हुए आगामी को 06 नवंबर 2019 को नागालैंड में कोहिमा वार मेमोरियल, कोहिमा में संपन्न होगा। 25 सदस्यीय वायु सैनिकों का यह अल्ट्ा मैराथन दल गत् 17 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में वायु सेना स्टेशन बक्शी का तालाब बीकेटी पहुॅचा जहाॅं वायु सेना स्टेशन बक्शी का तालाब के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन ए. राज ठाकुर ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। एक दिन के प्रवास के बाद 18 अक्टूबर 2019 को इस दल को ग्रुप कैप्टन ए. राज ठाकुर ने अगले गंतव्य के लिए रवाना किया। इस अल्ट्ा मैराथन के आयोजन का उद्देश्य पैदल यात्री सुरक्षा, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के बारे में लोगों में जागरूता पैदा करना है। इसके माध्यम से उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
You are Here
- Home
- कारगिल से कोहिमा तक आयोजित अल्ट्ा मैराथन दल वायु लखनऊ पहुॅंचा