लखनऊ। रविवार 20 अक्टूबर को बजाज़ा से तालकटोरा कर्बला तक निकाले जाने वाले के जुलूस से पहले डीएम ाजषेखर ने जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करजुलूस से पहले पूरे मार्ग को बाधा रहित बनाने के लिए निर्देष दिए डीएम के साथ नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी भी थे और इन्स्पेक्टर ाौक पंकज कुमार सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जूलूस मार्ग में फैली गंदगी को देख डीएम ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। दरअसल, टुड़ियागंज आयुर्वेदिक कॉलेज के पास काफी गंदगी फैली थी। पुल निर्माण के कारण उसका मलबा रास्ते के किनारे ही ढेर था। वहीं, कूड़े का ढेर भी पड़ा था। जुलूस निकलने में सिर्फ दो ही दिन रह गए हैं। ऐसे में रास्ते में फैली गंदगी देख डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने चेहल्लुम के जुलूस से पहले पुल निर्माण के कारण फैली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिये हैं। बता दें, इस दौरान इंस्पेक्टर चैक पंकज सिंह व सेतु निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।