हिन्दू महासभा के नेता की हत्या से सनसनी समर्थको ने किया प्रदर्षन

हिन्दू महासभा के नेता की हत्या से सनसनी समर्थको ने किया प्रदर्षन

एसएसपी ने बनाई 10 टीमे कहा आपसी रंजिश मे हुई हत्या जल्द खुलासे का दावा
सुरक्षा के मददे नजर भारी पुलिस बल तैनात


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका क्षेत्र मे आज दोपहर हिन्दू महासभा के संयोजक 50 वर्षीय कमलेश तिवारी के घर मे मेहमान बन कर आए दो लोगो ने उनकी निर्ममता से गला रेत कर हत्या कर दी और आराम से फरार हो गए। भीड़भाड़ वाले इलाके मे दिन दिहाड़े हुई इस सनसनी खेज घटना की सूचना पाकर नाका पुलिस मौके पर पहुॅची और लहुलुहान कमलेश तिवारी को तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहंा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। नाका क्षेत्र मे दिन दिहाड़े हुई इस सनसनी खेज घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस के आला अधिकारियो के साथ मौके पर पहुॅचे और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जाॅच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर कमलेश तिवारी अपने घर मे थे तभी दो लोग उनसे मिलने के लिए मिठाई का डिब्बा लेकर आए थे। कमलेश तिवारी के घर मे काम करने वाला उनके नौकर ब्रिजराज सिंह ने घर आए दोनो मेहमानो को ससम्मान बैठाया और कमलेश तिवारी को बताया कमलेश तिवारी उनसे मिलने आए दोनो लोगो से बात कर थे इस बीच कमलेश ने पने नौकर को बाहर से सिगरेट मगाने के लिए भेजा इसी बीच उनसे मिलने आए लोगो ने किसी धारदार हथियार से कमलेश के गले पर वार कर दिया। हमलावरो के हमले से कमलेश तिवारी वही लहुलुहान होकर गिर गए और हमलावर फरार हो गए घर से बाहर से सिगरेट लेकर वापस लौटे नौकर ने कमलेश तिवारी को लहुलुहान देख कर शोर मचाया तो घर के लोगो के अलावा आसपास के लोग मौके पर पहुॅचे सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुॅची और लहुलुहान कमलेश तिवारी को ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहा डाक्टरो ने उनहे मृत घोषित कर दिया। इन्स्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दूबे ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया आपसी कोई दुशमनी प्रतीत हो रही है उन्होने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की जाॅच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा मे दो गनर भी तैनात थे लेकिन जिस समय ये घटना हुई वो घर के अन्दर थे उनका एक गनर सो रहा था और दूसरा छुटटी पर था। हिन्दु महासभा के नेता की हत्या के विरोघ मे हिन्दू महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्र होना शुरू हो गए थे। पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाको मे सुरक्षा के मददे नजर भारी सख्या मे पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। मृतक कमलेश तिवारी के शव को पोसटमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ये भी बताया जा रहा है कि घटना स्थल से पुलिस को एक पिस्टल भी मिली है। पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश तिवारी अभी कुछ दिन पहले ही जेल से छूटे थे और उन्होने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जानी की मांग भी की थी फिलहाल नाका थाना क्षेत्र मे स्थित खुरशौद बाग इलाको को सुरक्षा के मददे नजर पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे उनकी कोई पुरानी आपसी रंजिश हो सकती है उन्होने बताया कि हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमे बनाई है वारदात का जल्द खुलासा करने का प्रयास जारी है। नाका थाना क्षेत्र मे हुई कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भी तमाम लोग सक्रिय हो गए हालाकि सोशल मीडिया की निगरानी मे लगी एसएसपी की टीमे सोशल मीडिया पर भी नजरे गड़ाए हुए है । कमलेश तिवारी की हत्या की घटना की तमाम लोगो ने निन्दा करते हुए कहा है कि ये एक आपराधिक घटना है इस घटना को अपराध की नजर से देखा जाए इस घटना को जिसने भी अन्जाम दिया है उनहे सख्त सजा मिलनी चाहिए। कलमेष तिवारी की हत्या की घटना से नाराज़ उनके समर्थको ने पक्के पुल के पास रास्ता जाम कर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए काफी देर तक चले प्रदर्षन के दौरान प्रदर्षनकरियो ने अपराधियों की जल्द गरफ्तारी की मांग की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up