घनी बस्ती के मकान के अन्दर रख्खे गैस सिलेन्डर मे लगी आग को बुझाया
लखनऊ। कुछ पुलिस कर्मियो द्वारा जहंा समय समय पर पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाली घटनाए प्रकाश मे आती रहती है वही कुछ खबरे ऐसी भी मिलती है जिसमे पुलिस कर्मी अपनी जान जोखिम मे डाल कर वर्दी का मान बढ़ाने मे भी पीछे नही है। वर्दी का मान बढ़ाने वाला एक ऐसा ही मामला प्रकाश मे आया है। सआदतगंज की अम्बरगंज पुलिस चाौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियो ने आज उस समय बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए कई लोगो की जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम मे डाल दिया जब सआदतगंज के भुईयन देवी मंदिर के पास वज़ीरबाग की घनी बस्ती के एक मकान मे रख्खे गैस सिलेन्डर मे आग लग गई। सिलेन्डर मे आग लगने के बाद घर मे मौजूद लोग अपनी जान बचा कर घर से बाहर तो निकल आए लेकिन आग लगने के बाद पूरे मोहल्ले मे हड़कम्प मच गया। जिस मकान के अन्दर सिलेन्डर मे आग लगी थी उस मकान के आस-पास रहने वाले लोगो ने भी एहतियात के तौर पर आनन फानन मे अपना मकान खाली कर दिया और घटना स्थल से दूर अपने बच्चो को लेकर हट गए। सिलेन्डर मे आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची। सिलेन्डर मे आग लगने की सूचना पर अम्बरगंज पुलिस चाौकी इन्चाार्ज प्रदीप ंिसंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे । इससे पहले की गैस का सिलेन्डर आग लगने की वजह से फटता अम्बरगंज पुलिस चाौकी पर तैनात सिपाही रमेश राम और संजीव यादव ने अपनी जान को जोखिम मे डाल दिया और बहादुरी का परिचय देते हुए आग की लप्टो से घिरे खतरनाक गैस सिलेन्डर को खंीच कर घर से बाहर ले आए और बोरी को भिगो कर जल रहे सिलेन्डर को पूरी तरह से पानी से तरबतर बोरी को सिलेन्डर मे लपेट दिया। दो सिपाहियो की बहादुरी से गैस सिलेन्डर फटने से बच गया । बताया जा रहा है कि भुईयन देवी मंदिर के पास वज़ीरबाग के जिस मकान के अन्दर गैस सिलेन्डर मे आग लगी थी वो मकान मोहित जोशी का है। शाम करीब 4 बजे मोहित को गैस सिलेन्डर मे गैस रिसाव का एहसास हुआ इससे पहले वो कुछ कर पाते अचानक सिलेन्डर मे आग लग गई । बताया जा रहा है कि जिस समय गैस सिलेन्डर मे आग लगी थी उस समय मोहित जोशी के घर मे दस से बारह लोग मौजूद थे । इत्तेफाक से अगर बहादुर पुलिस कर्मियो को घटना स्थल पर पहुॅचने मे देर हो जाती और गैस का सिलेन्डर फट जाता तो घनी बस्ती होने के कारण घटना बड़ी हो सकता थी लेकिन समय रहते पुलिस कर्मी न सिर्फ मौका-ए-वारदात पर पहुॅचे बल्कि दोनो पुलिस कर्मियो ने अपनी जान को जाखिम मे डाल कर मकान के आस-पास रहने वाले लोगो की न सिर्फ जन बचाई बल्कि आग की चपेट मे आने से घर का सामान भी बचाया। पुलिस कर्मियो की बहादुरी से धूॅ धूॅ कर जल रहे गैस सिलेन्डर की आग जब बुझ गई तो वहा मौजूद लोगो ने राहत की सांस लेते हुए दोनो बहादुर सिपाहियो का तालिया बजा कर धन्यवाद किया।
सीओ बाज़ार खाला ने बहादुर सिपाहियो को 5-5 सौ का इनाम देकर बढ़ाया मनोबल
अपनी जान को जोखिम मे डाल कर तमाम लोगों की जान बचाने वाले दो सिपाहियो रमेश राम और संजीव यादव को सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने व्यक्तिगत तौर पर 5-5 सौ रूपए का इनाम देने का एलान किया है। सीओ बाज़ार खाला का कहना है कि अभी हाल ही मे मऊ मे गैस सिलेन्डर फटने से 12 लोगो की जाने जा चुकी है हमारे दो सिपाहियो ने अपनी जान को जोखिम मे डाल कर जिस तरह से बहादुरी का परिचय दिया है उससे कई लोगो की जान बची है ऐसे बहादुर सिपाहियो को हम व्यक्तिगत तौर पर 5-5 सौ रूपए का पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे है। सीओ बाजार खाला का कहना है कि लोगो को जागरूक रहने की ज़रूरत है उन्होने कहा कि पुलिस कर्मी भविष्य मे अपने आपको सुरक्षित रखते हुए दूसरो की जान बचाए उन्होने कहा कि अम्बरगंज चैकी के दोनो सिपााहियो रमेश राम और संजीव यादव ने जो बहादुरी की मिसाल पेश की है उससे वर्दी का मान बढ़ गया है।