लखनऊ। करवा चैथ के लिए सुहागिनों ने बुधवार से तैयारियां शुरू कर दी हैं करवा चैथ के अवसर पर हाथों पर किस डिजाइन की मेंहदी रचानी है सोलह श्रंगार में क्या-क्या पहनना है और वेशभूषा कैसी रखनी है इसे लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। करवा चैथ के लिए मेंहदी कपड़े व पूजा सामग्री की दुकानों पर बुधवार को जमकर खरीदारी हुई। बुधवार को राजधानी में भीड़ उमड़ने से बाजारों में खासी गहमा-गहमी रही। पति की लंबी उम्र के लिए करवा चैथ का त्योहार 17 अक्तूबर को मनाया जाना है। करवा चैथ पर सुहागिनें दिन भर निर्जला व्रत रहती हैं। शाम को सोलह श्रंगार करने के बाद सज-संवरकर सुहागिनें पूजा करती हैं। चंद्रोदय होने पर छलनी में पति का चेहरा देखते हुए आशीर्वाद लेकर व्रत का पारण करती हैं। समय के साथ करवा चैथ भी आधुनिक होता जा रहा है। इसे देखते हुए बाजारों में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार की सामग्री, पूजा सामग्री की दुकानें सज गई हैं। इस बार के करवा चैथ को खास बनाने के लिए सुहागिनों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को महिलाएं रंग-बिरंगी चूड़ियों की खरीदारी तो कुछ मेंहदी लगाने के लिए पति के पसंदीदा डिजाइन तलाश करती नजर आई। सराफ और साड़ियों की दुकानों पर भी खासी भीड़ दिखाई दी। शहर के मुख्य बाजार अमीनाबाद में बुधवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ने से कई बार जाम की स्थिति बन गई। यातायात कर्मियों को हालात सामान्य करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक महिलाएं खरीदारी करने में मशगूल रहीं। सुहागिनों के लिए बेहद खास इस त्योहार की तैयारियों से शहर के बाजारों में खासी रौनक बनी हुई है वहीँ राजधानी के ब्यूटी पार्लर भी देररात तक खुले दिखे।
