लखनऊ। चेकिंग के दौरान पुलिस चालान काटने को ही अपना लक्ष्य न बनाएं, लोगों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक भी करें”। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान अपने संबोधन में ये बात कही। साथ ही योगी ने कहा कि हेलमेट लोगों की सुरक्षा के लिए है। यूपी में सबसे ज्यादा मौतें दुर्घटना में ही होती हैं, यह एक चिंतन का विषय है। आगे कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों की जागरुकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि आम जनता को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह किसी एक विभाग के कार्यक्रम से यह सफल नहीं हो सकता है। इसमें इससे जुड़े सभी विभागों के समन्वय के साथ आम जनता की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम स्वयं की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें। इसी क्रम में योगी ने कहा कि शिक्षा विभाग का दायित्व है कि यातायात के नियमों को पाठ्यक्रम में शामिल करे। परिवहन और पुलिस का दायित्व है कि स्कूल-कॉलेजों में गोष्ठी कर बच्चों और अभिभावकों को यातायात के नियमों से अवगत करें। आगे उन्होंने कहा कि यह आयोजन यहीं तक सीमित न रहे, इसके लिए गोष्ठयां और जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए।
