लापरवाह दरोगा को एसएसपी ने किया निलम्बित

20 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए एक चाौकी इन्चार्ज गिरफ्तार


लखनऊ।  लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ के गाज़ीपुर थाने की एक चाौकी के इन्चार्ज को लापरवाही बरतने के आरोप मे निलम्बित कर दिया तो भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा की टीम ने गाज़ीपुर ज़िले मे एक घूसखोर चाौकी इन्चार्ज को 20 हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो की ये सख्त कार्यवाहियां वर्दी को शर्मसार करने और काम मे लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियो को चेतावनी है कि वो गैर कानूनी कार्य करने वाले को कतई बख्शने के मूड मे नही है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुले मे शराब पीकर हंगामा करने वालो के लिए कड़े कदम उठाते हुए खुले मे शराब पीने वालो के लिए पूरे लखनऊ मे अभियान शुरू करने के आदेश दिए थे बावजूद इसके अंग्रेज़ी शराब की दुकानो के बाहर लोग शराब पीने से बाज़ नही आए । आदेश देने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी आज खुद एएसपी ट्रान्स गोमती के साथ औचक निरीक्षण के लिए निकले और सबसे पहले उन्होने गाज़ीपुर थाने के पालिटेक्निक चैराहे पर पहुॅच कर अपने आदेश की अवहेलना देखी तो उनका गुस्सा बढ़ गया। औचक निरीक्षण पर पहुॅचे एसएसपी को देख कर वहंा हड़कम्प मच गया। पालिटेक्निक चैराहे पर शराब की दुकान के पास पहुॅचे एसएसपी ने देखा की कुछ लोग खुले मे शराब पी रहे थे उन्होने लापरवाह चैकी इन्चार्ज पालिटेक्निक फिरोज़ आलम को मौके पर फटकार लगाने के साथ ही लापरवाही के आरोप मे उन्हे निलम्बित करते हुए पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट सीओ से मांगी है। अपराध की रोकथाम और अपराधियो की धरपकड़ के लिए गम्भीर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने समस्त थाना इन्र्चाजो को आदेश दिया थे कि पूरे शहर मे खुले शराब ठेको और माडल शापों के आस-पास खुले मे शराब पीने वालो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करे । अपने इस आदेश के बाद एसएसपी आज खुद औचक निरीक्षण पर निकले तो पहले ही दिन उनकी कार्यवाही की ज़द मे एक चाौकी इन्चार्ज आ गया और एसएसपी ने उसे फटकार लगाते हुए निलम्बित कर दिया। एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि खुले मे शराब पीने और पीलाने वालो की सूचना एंटी क्राईम हेल्प लाईन 7839861314 पर दे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रख्खा जाएगा। उधर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा के नेतृत्व मे काम कर रही वाराणसी इकाई की ट्रैप टीम ने गाज़ीपुर जिले के सादियाबाद थाने की हंसराजपरु चाौकी के इन्चार्ज राम विराज सिंह को 20 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए कटघरा स्थित सीमेन्ट मौरग की दुकान के पास से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नन्दगंज थाने मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। एसपी राजीव मल्होत्रा के अनुसार सादियाबाद के रहने वाले रूदल कुमार ने शिकायत की थी कि चैकी इन्चार्ज राम विराज सिंह उनके द्वारा सादियाबाद थाने मे दर्ज कराई गई एनसीआर मे मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाने और विधिक कार्यवाही करने के एवज़ मे 20 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। रूदल कुमार की शिकायत पर एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा इन्स्पेक्टर सुरेन्द्र नाथ दूबे के नेत्त्व मे गठित की गई ट्रैप टीम के जाल मे वर्दी को शर्मसार करने वाला रिश्वत खोर दरोगा फंस गया और भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने उसे उन्ही सलाखो के पीछे पहुॅचा दिया जहंा दरोगा खुद अपराधियो को भेजता था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up