लखनऊ । जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने आज रामबाई रैली स्थल पहुँच कर विधानसभा उपचुनाव की चल रही तैयारी का निरीक्षण किया। साथ ही बूथों पर भेजने के लिए ईवीएम और वीवीपैड का भी निरीक्षण किया। बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी, तहसीलदार सदर शंभूशरण व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कौशल राज शर्मा ने सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही मतगणना के दिन किस प्रकार से व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा उस पर भी विचार विमर्श किया।
