लखनऊ। राजधानी पुलिस अपने अच्छे कार्यों के जरिए लोगों के बीच मानवता की मिसाल कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। वहीं एक बार फिर लखनऊ हजरतगंज पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। बता दें कि पुलिस ने लखनऊ और राजस्थान समेत अन्य जनपदों से पूरे 50 मोबाइल फोन बरामद किए है। वहीं बरामद किए हुए मोबाइल फोन की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने बताया कि अब से चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले दुकानदारों को चिन्हित करके उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अपने खोए हुए स्मार्ट फोन पाकर लोगों ने पुलिस टीम को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
