7 साल से फरार चल रहे जालसाज़ को किया चाौक पुलिस ने गिरफ्तार
लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जालसाज़ो की गिरफ्तारी के लिए शुरू किए गए आपरेशन 420 मे चाौक पुलिस को आज बड़ी सफलता मिल गई । पुलिस ने एक ऐसे शातिर जालसाज़ को गिरफ्तार किया है जिसने अपने साथियो के साथ मिल कर सात साल पहले लखनऊ मे नैनीताल बैंक की नादान महल रोड शाखा से फर्ज़ी दस्तावेज़ो के तहत 15 लाख रूपए का लोन लेकर उसे हड़प् लिया था जालसाज़ी के मुकदमे मे नामज़द सात साल से फरार चल रहे किशोरीगंज कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज निवासी 38 वर्षीय जालसाज़ जुल्फिकार हैदर को आज सात साल के बाद चैक पुलिस द्वारा अब्दुल अज़ीज़ रोड पर स्थित हयात हास्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार 26 सितम्बर 2913 को चैक कोतवाली मे नैनीताल बैंक की नादान महल रोड शाखा के प्रबन्धक दया किशन मेलकानी द्वारा उनके बैंक से फर्ज़ी दस्तावेज़ो के आधार पर 15 लाख रूपए का लोन लिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था मुकदमे मे नामज़द किए गए मुलज़िम आशिक एजाज़ को मई 2016 और अंजुम खान को फरवरी 2016 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था इसके अलावा शाहिद खान को दिसम्बर 2021 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जालसाज़ी के इस मुकदमे मे नामज़द किया गया जुल्फ़िकार हैदर पिछले सात साल से फरार चल रहा था । इन्स्पेक्टर चैक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा पता चला कि सात साल से फरार चल रहे जालसाज़ी के मुकदमे के आरोपी जुल्फिकार की पत्नी अब्दुल अज़ीर रोड पर स्थित हयात अस्पताल मे भर्ती है पुलिस ने जालसाज़ जुल्फिकार की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और जैसे ही जुल्फिकार अस्पताल मे भर्ती अपनी पत्नी से मिलने के लिए आाया वैसे ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। इन्स्पेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि बैंक से जालसाजी करने के मुकदमे मे सात साल से फरार चल रहे जुल्फिकार का अपना निजी मकान चैक मे बाग मक्का मे है लेकिन जुल्फिकार कैम्प्वेल रोड पर किराए के मकान मे छुप कर रह रहा था उन्होने बताया कि फरारी के दौरान जुल्फिकार पुलिस से छुपछुपा कर लखनऊ मे ही प्रापर्टी डीलिंग का काम कर रहा था । एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जालसाज़ो की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन 420 की शुरूआत कर लखनऊ पुलिस को जालसाज़ो की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने के आदेश दिए है तब से लगातार कई बड़े बड़े जालसाज़ो को गिरफ्तार कर जेल की सलाखो के पीछे पहुॅचाया जा चुका है।