लखनऊ। बीती रात मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बिजली विभाग बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसके चलते प्राईवेट कर्मचारी अशोक की मौत हो गई थी। वहीं इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी साथ ही मौके पर आस-पास के सैकड़ों गांव के ग्रामीण भी मौजूद हो गए थे सोमवार को ग्रामीणों ने मृतक के शव को रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन की सूचना पाते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ सीओ मलिहाबाद और उपजिलाधिकारी भी मौके पर मौजूद थें। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की करने की बात भी की है। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी और क्षेत्र अधिकारी ने मृतक कॉन्टेक्टर कर्मचारी के दाह संस्कार के लिए बेड़ा उठाया है। बताते चलें कि मृतक अशोक को के.ई.आई. कम्पनी को बिजली के खम्भे और पोल लगाने का कांट्रेक्ट मिला था। मृतक खम्भे पर काम कर रहा था कि तभी उसमें अचानक करेंट उतर गया और उसकी चपेट में आते ही उसकी मौत हो गई थी। कर्मचारी की करेंट की चपेट में आने से उसकी हालत देख कंपनी के सुपरवाइजर हरिशंकर और उसका साथी मौके से फरार हो गया। हादसे को हुए घंटो बीत जाने के बाद भी मौके पर विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा था। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक विभाग का कोई जिम्मेदर अधिकारी मौके पर नहीं आएगा, तब तक अशोक के शव को नहीं उठाया जायेगा।