फिर हुआ दर्दनाक हादसा फ्लाईओवर से नीचे गिरी मोटर साईकिल 2 की मौत

फिर हुआ दर्दनाक हादसा फ्लाईओवर से नीचे गिरी मोटर साईकिल 2 की मौत

लखनऊ राजधानी में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है। बीती रात विभूतिखंड थाना क्षेत्र में पिकअप भवन के सामने फलाईओवर से बाइक सवार तीन युवक नीचे गिर गए। तेज रफ्तार से तीन युवक बाइक पर सवार होकर पिकअप भवन के सामने फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, कि तभी बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। जिसके चलते तीनों युवक हादसे का शिकार होकर घायल हो गए। हादसे में दो युवकों एक हर्षवर्धन सिंह व दूसरे अक्षय कुमार सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मुताबिक तीनों युवक नशे में धुत थे और उसमें से दो युवक सूर्या ग्रैंड होटल के कर्मी थे, जिसमें एक 1 वेटर और दूसरा फ्रंट ऑफिस में कार्य करता था। साथ ही पुलिस ने बताया कि युवक हर्षवर्धन के नाम पर ब्लैक रेड कलर गाड़ी थी, जिस पर कोई भी नंबर नहीं पड़ा था। इसी गाड़ी पर तीनों युवक सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जारी रखे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up