नौ शहरों में रूकेगा नदियों का प्रदूषण: योगी आदित्यनाथ

नौ शहरों में रूकेगा नदियों का प्रदूषण: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा नदी में जल प्रदूषण पर लगाम लगाने में सफल रही उत्तर प्रदेश सरकार अब नौ शहरों में नदियों में हो रहे प्रदूषण को रोकने का अभियान चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोमवार को राजधानी लखनऊ में क्लीन एयर प्रोग्राम विषय पर आयोजित कार्यशाला में लगी प्रदर्शनी को देखने के बाद मीडिया को सरकार की योजना के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री कहा कि हम उत्तर प्रदेश में नौ शहरों में नदियों के प्रदूषण को लेकर गंभीर हैं। इन सभी नौ शहरों में अब निगरानी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिससे जानकारी मिलेगी कि कहां से नदियों को सर्वाधिक प्रदूषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने बहुत जगह देखा है कि एसटीपी प्लांट सिर्फ लगे हैं, चलाए नही जाते। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब जानते हैं कि आज वायु प्रदूषण एक वैश्विक समस्या बन चुका है। सयुक्त राष्ट्र संघ ने भी सतत विकास के अभियान में प्रदूषण को भी एक बिंदु बनाया है। उन्होंने कहा कि दुनियां को प्रदूषण मुक्त करने का रास्ता भारत से ही निकल सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में राहुल गांधी प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव या मायावती में से वो किसी को भी बड़ी चुनौती नहीं मानते है। बीजेपी के सामने किसी से कोई चुनौती नहीं है। योगी ने कहा कि इन सबकी कारगुजारी जनता जानती है। इन्होंने प्रदेश या देश के हित में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसके कारण जनता इन्हें समर्थन दें। उन्होंने कहा कि सभी के चेहरे बेनकाब हो चुके हैं, और सब अपने आप को आजमा चुके हैं। योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में कौन कितने पानी में है। इन सभी लोगों को प्रदेश में भी और देश में भी शासन करने का अवसर प्रदान हुआ है। वहीं आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर योगी ने कहा कि बीजेपी विकास सुशासन और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर चुनाव में है और सभी 11 सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up