इंटरनेट पर लगी रहेगी पाबंदी
जम्मू कशमीर। जम्मू.कश्मीर में पिछले पांच अगस्त से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एहतियात के तौर पर सरकार ने फोन और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी थी। लम्बे समय से बन्द चल रही टेलिफोन लाईनो को आज सरकार के आदेश पर पहले की तरह से दोबारा चालू कर दिया गया हालात सामान्य होने पर पिछले महीने सरकार ने टेलीफोन के सभी एक्सचेंज चालू कर दिए थे और लैंडलाइन सेवाओं को बहाल कर दिया था। सरकार ने आज बड़ा फसला लेते हुए जम्मू कशमीर के लोगो के लिए
जम्मू एवं कश्मीर में आज दोपहर 12 बजे से मोबाइल फोन की सेवाए भी शुरू कर दी और मोबाईल फोन की घंटियां भी बजनी शुरू हो गई। करीब 70 दिनों बाद आज से 40 लाख से ज्यादा मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं बहाल की गई। राज्य सरकार ने दो दिन पहले पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फैसला लिया था। सोमवार से मोबाइल पोस्टपेड सेवाएं बहाल कर दी गई।
