मासूम की हत्या करने वाले हत्यारे पर पुलिस ने लगाया एनएसए

मासूम की हत्या करने वाले हत्यारे पर पुलिस ने लगाया एनएसए

ल्खनऊ।  एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपाधियो के खिलाफ कठोरतम कार्यवाहिया किए जाने की मिसाले भी मिल रही है। पुलिस ने अपनी तत्परता का एक उदाहरण पेश करते हुए आज से 27 दिन पूर्व सआदतगंज के दरी वाला मोहल्ला वज़ीरबांग की 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी बाबा हज़ारा बाग ठाकुरगंज के रहने वाले बब्लू उर्फ बच्चन मिर्ज़ा के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्यवाही कर दी। 15 सितम्बर 2019 को सआदतगंज के दरी वाला मोहल्ला वज़ीरबाग से 6 साल की बच्ची को किडनैप कर बब्लू उर्फ बच्चन द्वारा बाबा हज़ारा बाग स्थित अपने घर के अन्दर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। मासूम मृतिका के कातिल बब्लू उर्फ बच्चन ने न सिर्फ मासूम बच्ची के साथ ब्लात्कार कर उसका कत्ल किया बल्कि उसने रिश्ते और इन्सिानियत को भी शर्मसार किया था क्यूकि बब्लू की हैवानियत का शिकार हुई मासूम बच्ची उसे मामू कहती थी और बच्ची की माॅ उसे अपना भाई मानती थी । मासूम की हत्या करने के बाद उसका कातिल बच्चन मिर्ज़ा पुलिस और परिजनो के साथ बच्ची की तलाश करने का नाटक भी कर रहा था लेकिन मासूम बच्ची की हत्या की सनसनीखेज़ घटना के बाद हरकत मे आए सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बच्ची के हत्यारे बब्लू उर्फ बच्चन मिर्ज़ा को महज़ एक घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की कार्यवाही यही नही रूकी बल्कि पुलिस ने इस वहशी दरिन्दे को सज़ा दिलाने के लिए पूरी शिददत के साथ मेहनत शुरू की और मात्र 6 दिनो के रिकार्ड समय के अन्दर हत्या आरोपी बब्लू उर्फ बच्चन मिर्ज़ा के खिलार्फ अदालत मे आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया था। मासूम बच्ची से दरिन्दगी कर उसकी हत्या करने की इस सनसनीखेज़ घटना के बाद कार्यवाही की निगरानी कर रहे एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त कराया था कि पुलिस हत्या आरोपी को सख्त सज़ा जल्द से जल्द दिलाएगी आपने वादे के मुताबिक एसएसपी ने कार्यवाही के रास्ते पर अपने कदम आगे बढ़ाते हुए सआदतगंज पुलिस को आदेशित कर दिया की हत्या आरोपी जेल से छूटने न पाए इस लिए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्यवाही की जाए। एसएसपी की मंशा को भांपते हुए सआदतगंज पुलिस ने घटना के महज़ 27वे दिन जेल मे बन्द हत्या आरोपी बब्लू उर्फ बच्चन मिर्जा के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही कर दी। मासूम से दरिन्दगी कर उसकी हत्या करने वाले हैवान के खिलाफ जल्द और सख्त कार्यवाही कर एसएसपी ने अपराधियो को ये संदेश दे दिया है कि वो अपराधियो को कतई बख्शने के मूड मे नही है उन्होने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही करवा कर फिलहाल जेल मे बन्द हत्या आरोपी के जेल से बाहर आने के उसके रास्ते बन्द कर दिए है। पुलिस की त्वरित और सख्त कार्यवाही को देखते हुए ये अन्दाज़ा लगाया जा रहा है कि अब आरोपी शायद जेल से बाहर न आ प्ए लेकिन जेल मेब न्द आरोपी कोअदालत द्वारा सख्त सज़ा दिए जाने की खबर ज़रूर आएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up