पुलिस के बीच छात्राओं ने पहुंचकर जानी उनकी बारीकियां

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की संयुक्त परियोजना ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट’ के तहत शनिवार को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ महिला थाना हजरतगंज पहुंची। यहां छात्राओं ने पुलिस के बारे में बारीकी से जानकारियां हासिल की। भ्रमण के दौरान एसपीसी की ट्रेनिंग में स्कूली छात्राओं को बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया। ट्रेनिंग में आदर्श मूल्यों और नैतिकता की शिक्षा देकर पुलिस और स्कूली छात्रों के बीच मजबूत रिश्ता बनाने पर बल दिया गया। वहीं बच्चों को बाल गृह और मदर टेरेसा वृद्धा आश्रम भी ले जाकर कार्यप्रणाली को समझाया गया। वहीं ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट’ (एसपीसी) की नोडल अधिकारी नीलिमा सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत स्कूल के 52 बच्चे महिला थाना गए थे। चार घंटे के भ्रमण में बच्चों के साथ अंजू यादव, सुनीता कुमारी, नोडल पुलिस राजनाथ यादव मौजूद रहे। वहीं महिला थाना की अतिरिक्त इंस्पेक्टर नीलम राणा और उपनिरीक्षक सुमित्रा देवी ने छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली और कानून का पाठ पढ़ाया। इंस्पेक्टर नीलम राणा ने छात्राओं को बताया कि आप किसी अंजान व्यक्ति से दोस्ती न करें। अगर दोस्ती हो जाये तो अकेले किसी के साथ मत जाएं। जो बात हो अपनी शिक्षक या माता पिता को अवश्य बताएं। अगर किसी से खुद को असहज महसूस करती हैं या कोई आप को परेशान कर रहा है तो बिना हिचक और डरे पुलिस से शिकायत करें। बेटियों ने शपथ लेते हुये कहा कि आज से हम किसी से नहीं डरेंगे, अगर कुछ भी गलत होता है तो पुलिस से शिकायत करेंगे। इस दौरान छात्राओं ने कविता और लघु नाटक प्रस्तुत किये हैं। वहीं बता दें कि पुलिस के बीच खुद को पाकर छात्राओं में खुशी और जोश साफ तौर पर देखने को मिल रहा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up