ंअखिलेश यादव ने राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

ंअखिलेश यादव ने राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

लखनऊ। सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लोहिया पार्क में राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है, किसी की भी हत्या हो सकती है। कहीं पर पुलिस हत्या कर दे रही है, तो कहीं लूट के बहाने हत्या हो रही है या फिर पीट-पीटकर हत्या हो रही है। अखिलेश ने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति खुद सजग रहना होगा। भाजपा सरकार ने प्रदेश को पूरी तरह से अराजकता में ढकेल दिया है। उन्होंने पुष्पेंद्र एनकाउंटर को हत्या बताते हुए कहा कि पुलिस को बताना चाहिए की पुष्पेंद्र की मौत कहां हुई। गाड़ी की सीट पर खून कैसे बिखरा हुआ था। जिस गोरखपुर में मुख्यमंत्री नवरात्र में रुके हुए थे वहीं पर जेल में कैदियों और पुलिस कर्मचारियों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई। मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि वहां 8 घंटे मार-पिटाई चलती रही। पूर्व सीएम ने कहा कि देश में खराब हालात हैं। ऐसी स्थिति में गांधीजी, डॉक्टर लोहिया और डॉक्टर अंबेडकर के बताए रास्ते और सिद्धांतों पर चलकर समाज में खुशहाली लाई जा सकती है। समाजवादी पार्टी हमेशा अन्याय के खिलाफ रही है और आने वाले समय में भी अन्याय के खिलाफ लड़ती रहेगी। आवारा सांड की समस्या पर अखिलेश ने कहा कि इस सरकार ने सभी संस्थाओं को कमजोर कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सड़कों पर छुट्टा सांड घूम रहे हैं, जिनकी वजह से प्रदेश में हर दिन बड़े पैमाने पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इससे
पूर्व लोहिया पार्क में बसपा के पूर्व विधायक की ओझा समर्थकों समेत अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up