लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने बीती रात एक दहेज लोभी पति को गिरफ्तार किया है। जिसमें बताया गया है कि आरोपी पति चंदन ने अपनी पत्नी की दहेज की मांग न पूरी होने पर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी थी। जिसकी जानकारी लगते ही मृतिका के भाई ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी पति को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात गोसाईगंज के कबीरपुर गांव की एक सूचना आई थी। जिसमें मृतिका के भाई शैलेन्द्र गौतम ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन की उसके पति ने दहेज की मांग न पूरी होने पर हत्या कर दी है। जिसकी जानकारी पाते ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें बताया है कि मृतिका पूजा (19) की शादी हुए अभी लगभग 6 महीना ही हुआ है और उसका पति आये दिन दहेज की मांग को लेकर उसको प्रताड़ित करता रहता था।
