विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आयोजन, डीजीपी डॉ. ओपी सिंह ने किया उदघाटन

विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आयोजन, डीजीपी डॉ. ओपी सिंह ने किया उदघाटन

लखनऊ। विश्व आर्थराइटिस दिवस पर आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ की ओर से शनिवार सुबह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन उत्तर प्रदेश के डीजीपी श्री ओपी सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने विशेषज्ञों की देख रेख में योगासन किये वहीं मैराथन, साइक्लोथान और वाकथान में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आयोजक और आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के संस्थापक डॉ संदीप कपूर और डॉ संदीप गर्ग ने बताया कि जीवन में फिट रहने के लिए व्यायाम और खेल कूद आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि आर्थराइटिस जैसी बीमारी होने पर भी व्यायाम नही रोकना चाहिए क्योंकि व्यायाम से जोड़ों के दर्द में भी आराम मिलता है। डॉक्टर की सलाह पर व्यायाम करना चाहिए। मुख्य अतिथि डॉ. ओ. पी सिंह के द्धारा साइक्लोथॉन व मैराथॉन का फ्लैग ऑफ किया गया तथा स्वयं भी उनके द्धारा इसमें शामिल होकर प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया गया व योग व जुम्बा का शुभारम्भ किया। मिठाई वाला चैराहा, जिसका नाम अब हेल्थ सिटी चैराहा कर दिया गया है का सौंदर्यीकरण व रख-रखाव (गोद लेने) की जिम्मेदारी हेल्थ सिटी हॉस्पिटल परिवार को दी गयी है। इस प्रकार के सामाजिक व सौंदर्यीकरण कार्य को देखते हुए मुख्य अतिथि डॉ. ओपी. सिंह, के द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर विख्यात घुटना प्रत्यारोपण सर्जन और आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के संस्थापक डॉ. संदीप गर्ग एवं डॉ. संदीप कपूर ने व्यायाम की महत्ता पर प्रकाश डाला और आर्थराइटिस, गठिया रोग के लक्षण व बचाव पर प्रकाश डाला। वर्ल्ड आर्थराइटिस डे में साइक्लोथॉन व मैराथॉन का भी आयोजन किया गया जिसमें लगभग 550 से 600 लोगों के द्वारा भाग लिया गया जो हेल्थ सिटी हॉस्पिटल से शुरू होकर 1090 व गोल्फ कोर्स होते हुये सोमनाथ द्वार से पुनः वापस आया साथ ही योग व जुम्बा का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस अवसर पर हेल्थ सिटी निदेशक मंडल द्वारा इस अस्पताल में उत्कृष्ट कार्य के लिए 07 कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। पी. ए. सी. बैंड के द्वारा इस कार्यक्रम को जीवंत बना दिया गया वहीं शहर के कई गण्यमान एवं बुद्धिजीवी वर्ग के द्वारा समस्त कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up