भ्रष्टाचार निवारण सगठन को मिली एक दिन मे दो सफलताएं
लखनऊ। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी राजीव मल्होत्रा के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश के विभिन्न ज़िलो मे लगातार भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे है। साफ सुथरी और तेज़ तर्रार छवी के लिए पहचाने जाने वाले एसपी राजीव मल्होत्रा ने जबसे एसपी का पदभार सम्भाला है तब से वो लगातार घूसखोरो पर कहर बन कर टूट रहे है। एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीमों ने शुक्रवार को एक नही बल्कि दो कामयाबिया अपने नाम दर्ज कराई । भ्रष्टाचार निवारण संगठन की लखनऊ इकाई ने लोक निर्माण विभाग के कनिष्ट लिपिक को लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर से 10 हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया वही आगरा ईकाई ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे तैनात कनिष्ट लिपिक को कार्यालय के गेट के पास से 10 हज़ार रूपए की रिश्वत की रकम के साथ रंगे हााथो गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि विकास खण्ड अछनेरा आगरा के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार सिंह की शिकायत पर अछनेरा आगरा के खण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय मे तैनात कनिष्ठ लिपिक प्रबल दूबे को कार्यालय के मेन गेट के पास से 10 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। शैलेन्द्र सिंह का आरोप है कि प्रबल दूबे उनसे 2017-2021 के वेतन का एरियर दिलाने के नाम पर उनसे 10 हज़ार रूपए की रिष्वत मांग रहा था । शैलेन्द्र कुमार सिंह की षिकायत पर एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा गठित की गई इन्स्पेक्टर शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली ट्रैप टीम ने रिश्वत खोर कनिष्ठ लिपिक को पकड़ कर अछनेरा थाने मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि कन्नौज के लोक निर्माण विभाग से रिटायर कर्मचारी चैबिया इटावा के रहने वाले आलोक कुमार की शिकायत पर लखनऊ के लोक निर्माण विभाग कार्यालय मे तैनात कनिष्ठ लिपिक बाबू लाल को लखनऊ मे लोक निर्माण कार्यालय के मुख्य द्वार के पास से 10 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कनिष्ठ लिपिक बाबू लाल उनसे चिकीत्सा प्रतिपूर्ति दिलवाए जाने के एवज़ मे 10 हज़ार रूपए की रिष्वत मांग रहा था। आलोक कुमार की शिकायत पर एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा इन्स्पेक्टर उपेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व मे गठित की गई ट्रैप टीम ने आज रिष्वत खोर बाबू लाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ लखनऊ मे गौतमपल्ली थाने मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। एसपी राजीव का कहना है कि भ्रष्टाचार पर प्रहार उनकी टीमे इसी शिददत से करती रहेगी उन्होने कहा कि रिश्वतखोरी की शिकायत पर वो तत्काल एक्शन लेगे और भ्रष्टाचारी को योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया जाएगा।