शहीद पथ पर घायल मिली पुलिस ने फेसबुक के जरिए आरोपी को दबोचा

शहीद पथ पर घायल मिली पुलिस ने फेसबुक के जरिए आरोपी को दबोचा

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेष पर पुलिस मुस्तैद नज़र आ रही है। गोसाईगंज पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने मे चन्द घंटे भी नही लगाए जिस घटना मे षाहीद पथ पर एक महिला का गला रेत कर उसे घायल अवस्था मे फंेका गया थ। महिल को घायल करने वाले को पुलिस ने चन्द घंटो के भीतर फेसबुक के ज़रिए ढूंढ निकाला । गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित शहीद पथ रोड पर बुधवार देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला का गला रेत दिया। घटना से राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तकाल इसकी सूचना डायल 100 पर पहुंचाई। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद भी गोसाईगंज पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। राहगीरों ने आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने फौरन घायल महिला का इलाज शुरू कर उसकी जान बचा ली। घायल मिली महिला की पहचान सीमा सोनी के रूप में हुई है। सनसनीखेज घटना के बाद एसएसपी ने निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने पूरी रात कड़ी मशक्कत कर महिला सीमा सोनी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान नदीम खान नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला ने बेहोश होने से पहले हमलावर का नंबर दिया था उसके कुछ अंकों को आगे पीछे कर कई कॉन्बिनेशन बनाए गए। जिसमें एक कॉन्बिनेशन पर एक व्यक्ति नदीम खान नाम से दिखाई दिया। साथ ही फेसबुक पर उसकी फ्रेंड सीमा खान भी नजर आई जिसके बाद और अधिक फोटो खंगाले गए। पुलिस को सीमा खान की शक्ल घायल सीमा सोनी से काफी मिलती-जुलती पाई गई। साथ ही एक अन्य फोटोग्राफ में नदीम खान एक वाहन चलाता दिखाई दिया। वाहन की जानकारी से उसका मालिक थाना नाका क्षेत्र अंतर्गत उदय गंज का पाया गया जिसके बाद पुलिस मालिक के घर पहुंची और मालिक ने सब को पहचान लिया। पुलिस ने मालिक की निशानदेही पर गोसाईगंज इलाके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से वो हथियार बरामद कर लिया है जिससे महिला के गले पर हमला किया गया था घटना में इस्तेमाल वाहन भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up