लखनऊ। लंबे समय से मांगों का निस्तारण न होने से नाराज पीसीएफ कर्मचारी आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की श्रमविरोधी नीतियों और पीसीएफ कर्मचारियों के साथ सौतेले रवैये के खिलाफ अब सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा। यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन कर्मचारी सभा के महामंत्री सुनील कुमार ने बताया कि पीसीएफ की वित्तीय स्थिति चरमरा गई और शासन कोई मदद नहीं कर रहा है।