लखनऊ। आशियाना के मदारी खेड़ा मे रहने वाले एक 25 वर्षीय मज़दूर का आज उसी के घर से कुछ दूरी पर नाले मे शव मिला। नाले मे मज़दूर का शव पड़ा देख कर लोगो ने आशियाना पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची और नाले मे पड़े शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हालाकि मृतक मज़दूर के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राज़ी नही थे लेकिन क्यूकि शव नाले मे मिला था इस लिए पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार आशियाना के मदारी खेड़ा मे रहने वाले राम दास का 25 वर्षीय पुत्र आशीश मज़दूरी करता था । शराब पीने का आदी आशीश बुद्धवार की सुबह घर से निकला था । कुछ देर बाद पता चला की आशीश का शव आशियाना के सेक्टर जी में बोध लाल समोसे की दुकान के पास एक नाले मे पड़ा हुआ है। आशीश का शव नाले मे पड़ा होने की सूचना पर उसके मोहल्ले मदारी खेड़ा मे कोहराम मच गया । सूचना पाकर आशियाना पुलिस मौके पर पहुॅची और पूरे मामले की जाॅच शुरू कर दी । इन्स्पेक्टर आशियाना विश्वजीत सिंह ने बताया कि मृतक आशीश नशे का आदी था आशीश का विवाह हो चुका है लेकिन नशे की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। इन्स्पेक्टर ने बताया कि मृतक आशीश के शरीर पर चोट के कोई ज़ाहेरा निशान नज़र नही आ रहे थे । उन्होने बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्ट मार्टम नही कराना चाहते थे लेकिन क्ंयूकि लाश नाले मे मिली है और परिजनो के अनुसार मृतक शराब का आदी था इस लिए पोस्टमार्टम कराना उचित था पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आशीश की मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
