लखनऊ। गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में हुए उत्तर प्रदेश विधानमंडल के विशेष सत्र में भाग लेने पर बहुजन समाज पार्टी के दो सदस्यों के खिलाफ कारर्वाई हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने इस संबंध में पूरी स्थिति से पार्टी सुप्रीमो मायावती को अवगत कराया है। बसपा के श्रावस्ती से विधायक असलम राइनी विशेष सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने न सिर्फ सरकार की तारीफ की थी, बल्कि बसपा नेतृत्व पर करारा हमला भी बोला था। इसी तरह बसपा के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिंसूश् भी विधान परिषद की कार्यवाही में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा था कि पार्टी की ओर से सत्र में शामिल न होने के लिए किसी तरह का व्हिप जारी नहीं है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी है। पार्टी सुप्रीमो का आगे जो भी निर्देश होगा, अमल किया जाएगा। फिलहाल अब तक किसी तरह की कारर्वाई के निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन दोनों पर कारर्वाई संभव है।
