लखनऊ। 14 वर्षो से लगातार इस्लामिक सेन्टर आफ इन्डिया की तरफ से गरीब मरीज़ो के लिए लगाए जा रहे फ्री मेडिकल मे इस बार कुल 111 लोगो को कैम्प मे बुला कर उन्हे मुफ्त नज़र के चश्मे बाटे गए। हर महीने की पहली रविवार को इस्लामिक सेन्टर आफ इन्डिया मे आयोजित होने वाले 162वें मेडिकल कैप का उद्धाटन आल इन्डिया सुन्नी बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना मुश्ताक नदवी ने किया। लगातार 12 वर्षो से फ्री मेडिकल कैम्प की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे मोहम्मद कलीम ने बताया कि 14 वर्ष पहले फ्री मेडिकल कैम्प की शुरूआत हज़रत मौलाना मरहूम अबु अहमद मियां फरंगी महली ने की थी 14 वर्षो से लगातार ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली की निगरानी मे सफलता पूर्वक फ्री मेडिकल कैम्प का संचालन किया जा रहा है। श्री कलीम ने बताया कि कैम्प मे कुशल डाक्टरो को बुलाया जाता है और डाक्टरो द्वारा कैम्प मे आने वाले मरीज़ो की जाॅच की जाती है इसके अलावा तमाम मरीज़ो को मुफ्त दवांए भी बाटी जाती है । उन्होने बताया कि कैम्प मे आने वाले मरीज़ो को किसी तरह का न तो कोई रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है और न ही ज़्यादा लम्बी लाईन मे लग कर मरीज़ परेशान होते है । मेडिकल कैम्प मे आने वाले आॅख के मरीज़ो की जाॅच कर उनके चश्मो के नम्बर के अनुसार उन्हे चश्मे बनवा कर मुफ्त मे बाटे जाते है। श्री कलीम ने बताया कि फ्री मेडिकल कैम्प मे आने वाले मरीज़ो के लिए यहंा बाकायदा स्वच्छ जल की व्यवस्था की जाती है और हर बार कैम्प मे अलग सैकड़ो मरीजो की विभिन्न प्रकार की जांचे होती है और उन्हे नज़र के चश्मे बाटे जाते है उन्होने कहा कि हज़रत मौलाना स्वर्गीय अबु अहमद मियंा फरंगी महली द्वारा 14 वर्ष पूर्व शुरू किए गए मेडिकल कैम्प का ये सिलसिला लगातार इसी तरह से जारी रहेगा उन्होने लोगो से कहा है कि यदि कोई मरीज़ मेडिकल कैम्प का लाभ उठाना चाहता है तो उसे महीने की पहली रविवार को सुबह के समय इस्लामिक सेन्टर पहुॅच कर टोकन प्राप्त करना होगा। इस्लामिक सेन्टर आफ इन्डिया मे लगाए गए फ्री मेडिकल कैम्प मे मौलाना सुफियान निज़ामी के अलाव कई वरिष्ठ चिकीत्सको ने भी शिरकत की
