बहन व भांजी की हादसे में गई जानएपूरे क्षेत्र मे शोक की लहर
लखनऊ / उन्नाव लखनऊ से आगरा जाने वाले लोगो की सुखद और तवरित यात्रा के लिए सरकार द्वारा बनवाया गया लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे एक बार फिर खूनी रोड साबित हुआ । लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र के घरघटा गाॅव के पास रविवार की देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे मे गोंडा की मेहनौन सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विनय कुमार द्धिवेदी उर्फ मुन्ना भइया के छोटे भाई बृजेश द्धिवेदी समेत चार लोगों की बीती देर रात एक सड़क हादसे मे मौत हो गई है। विधायक की बहन व भांजी भी हादसे का शिकार हुए हैं और उनकी भी जान चली गई है। देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे मे एक्सयूवी कार के परखचे उड़ गए। सूचना पाकर हसनगंज पुलिस मौके पर पहुॅची लेकिन पुलिस के पहुॅचने से पहले ही हृदय विदारक हादसे मे चार लोग अपनी जान गवां चुके थे।
जानकारी के अनुसार विधायक विनय कुमार द्धिवेदी के भाई बृजेश द्धिवेदी उर्फ छोटे भइया रविवार की देर रात अपनी बहन सुनीता पांडेय व दो भांजियों साक्षी पांडेय व निष्ठा पांडेय के साथ दिल्ली से वापस लौट रहे थे। उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुॅची थी रात करीब एक बजे उन्नाव जिले के हसनगंज के घरघटा गाॅव के पास उनकी एसयूवी कार हाइवे के किनारे खड़े टंैक्र में घुसी गई। हादसा इतना भनायक था कि एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। इस ह्रदय विदारक घटना ने बृजेश द्धिवेदी सुनीता पांडेय साक्षी व निष्ठा की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य को ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही विधायक विनय कुमार द्धिवेदी के परिवार मे कोहराम मच गया। विधायक विनय कुमार द्धिवेदी देर रात मे ही दुघर्टना स्थल पर पहुंच गए थे। देर रात लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे मे एक ही परिवार के चार लोगो की दर्दनाक मौत की खबर के बाद उनके घर पर शोक कोहराम मच गया उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा गया । लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ये पहला भीशण हादसा नही है इससे पहले कई ऐसीदुर्घटनाए घटित हो चुकी है जिसमे कई लोग अपनी जान गवां चुके है। । हादसे मे मौत के मुह मे समाए विधायक विनय कुमार द्धिवेदी के भाई बृजेश द्धिवेदी काफी मिलनसार स्वभाव के थे और कार्यकर्ताओ के बीच मे काफी लोकप्रिय थे विधायक की ग़ैर मौजूदगी मे वही जनता के बीच उपलब्ध रहते थे विधान सभा क्षेत्र मे विधायक की तरह ही लोग उनके स्वर्गीय भाई को भी सम्मान देते थे । इन्स्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि ये दुखद दुर्घटना रविवार देर रात करीब एक बजे हुई उन्होने बताया कि दुर्घटना के समय टैंकर के चालक ने टंैकर को सड़क के किनारे रोका था और टंैकर का चालक किसी से रास्ता पूछ रहा था तभी पीछे से तेज़ रफ्तार से आ रही विधायक के भाई की एक्सयूवी कार सड़क के किनारे खड़े टंैकर मे घुस गई और हादसे मे चार लोगो की मौत हो गई। हादसे मे मारे गए सभी लोगो के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।