लखनऊ। प्रो (डॉ०) राजेन्द्र प्रसाद की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प टी०बी० मुक्त भारत 2025 के अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, चेस्ट केयर एण्ड रिसर्च सोसाइटी तथा यू०पी०टी०बी० एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क टी०बी० निवारण तथा श्वांस रोग जागरूकता, संवाद एवं जांच शिविर का आयोजन 06 अक्टूबर, 2019 दिन रविवार, स्थान रू ग्राम- बेगरिया, पोस्ट- बरावनकला, काकोरी, लखनऊ सांसद कौशल किशोर के आवास के सामने समय प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 10.00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है, उक्त शिविर में कौशल किशोर सांसद, मोहनलालगंज मुख्य अतिथि तथा जयदेवी, विधायिका, मलिहाबाद विशिष्ट अतिथि हैं, प्रो० (डॉ०) राजेन्द्र प्रसाद, अध्यक्ष, चेस्ट केयर एंड रिसर्च सोसाइटी, प्रो० (डॉ०) आर०ए०एस० कुशवाहा, डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन, के०जी०एम०यू०, प्रो० (डॉ०) राजीव गर्ग, डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन, के०जी०एम०यू०, डॉ० टी०पी० सिंह, सचिव, यू०पी०टी०बी० एसोसिएशन, डॉ० वेद प्रकाश, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी क्रिटिकल केयर, के०जी०एम०यू०, डॉ० संतोष कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ रेस्पिरेटरी मेडिसिन, के०जी०एम०यू०, डॉ० निखिल गुप्ता, सहायक प्रोफेसर,डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन, डॉ आर०एम०एल० इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की उपस्थिति तथा सहभागिता होगी, शिविर में उपस्थित लोगों की निःशुल्क जांच होगी।