लखनऊ । पुलिस से बेखौफ चोरो ने चोरी की वारदातों को अंजाम दे देकर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली । चोरी का एक मामला गुड़म्बा चैकी गरी के अंतर्गत बन निगम डिपो चैराहा कुर्सी पर देखने को मिला है जहां चोरों ने सूरज जनरल स्टोर को निशाना बनाकर 50 हज़ार की नकदी समेत पान मसाला व सिगरेट और साथ ही अन्य सामान पर अपना हाथ साफ किया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुॅची और जाॅच प्रारम्भ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक कल रात में करीब 9 बजे दुकान बंद करके घर गया था। उसके अगले दिन जब वह दुकानदार जब दुकान खोलने के लिए गया तो वहां का ताला टूटा हुआ पाया और साथ ही दुकान में रखा सामान भी गायब पाया। जिसके बाद दुकानदार ने घटना की सूचना मौके से पुलिस को पहुंचाई। घटना की जानकारी पाते ही मौके से पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और साथ चोरों की तलाश भी जारी कर दी है।
