लखनऊ। जानकीपुरम पुलिस ने 60 फिटा रोड के पास से उन्नाव के टापटेन अपराधी को उसकेे 4 अन्य साथियो के साथ गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की है । गिरफ्तार किए गए अपराधी लखनऊ शहर मे किसी बड़ी घटना को अन्जाम देने के इरादे से घूम रहे थे। गिरफ्तार किए गए लुटेरो के पास से पुलिस ने असलहे लूटी गई सोने की चैन और नकदी भी बरामद की है। इन्स्पेक्टर जानकी पुरम मोहम्मद अशरफ की टीम ने साठ फिटा रोड के पास से अनवर नगर उन्नाव के रहने वाले इन्तिज़ार हुसैन बाग नम्बर 2 बदाली खेड़ा सरोजनी नगर के रहने वाले आशीश राठौर जवाहर नगर उन्नाव के इरफान उर्फ शानू अचरामऊ बक्शी का तालाब का संदीप उर्फ संगीत व अनवर नगर उन्नाव के रहने वाले रियाज़ हुसैन उर्फ गुडडू को गिरफ्तार कर इनके पास से 2 तमन्चे लूटी गई सोने की चैन 5400 सौ रूपए व दो मोटर साईकिले बरामद की है। पुलिस के अनुसार जानकी पुरम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पाॅच लुटेरो के गैंग का सरगना उन्नाव का टापटेन अपराधी इज़हार हुसैन है इसके खिलाफ जनपद उन्नाव मे कई अपराधिक मुकदमे विभिन्न थानो मे दर्ज है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लुटेरो का संगठित गिरोह है शातिर क़िस्म के ये लुटेरे सुनियोजित तरीके से लूट की घटनाओ को अन्जाम देते थे इन अपराधियो के पास असलहे मौजूद रहते थे और असलहो के दम पर ये लुटेरे राह चलती महिलाओ को लूट की घटनाओ का शिकार बनाते थे । खास बात ये है कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे जब लखनऊ मे किसी वारदात को अन्जात थे तो पुलिस से बचने के लिए भाग कर उन्नाव मे शरण लेते थे और उन्नाव मे घटना करने के बाद ये लुटेरे उन्नाव पुलिस से बचने के लिए लखनऊ मे अपना ठिकाना बनाते थे। उन्नाव और लखनऊ मे अपराधिक घटनाओ को अन्जाम देने वाले ये शातिर लुटेरे काफी दिनो तक पुलिस से बचते रहे लेकिन जानकीपुरम पुलिस की नज़रो से बच नही पाए और अपराध की रोकथाम और अपराधियो की धरपकड़ के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के जाल मे आखिरकार ये शातिर लुटेरे फसं ही गए।
