झोपड़ पटटी मे समाज सेवियो ने बांटी कापी किताबे बच्चो को किया जागरूक

झोपड़ पटटी मे समाज सेवियो ने बांटी कापी किताबे बच्चो को किया जागरूक

तोहफे पाकर खिले गरीब बच्चो के चेहरे


लखनऊ।  पुराने लखनऊ की झोपड़ पटटी मे रहने वाले गरीब बच्चो के बीच उनको शिक्षा और सफाई के प्रति जागरूक करने के इरादे से जब समाज सेवियो की टोली पहुॅची तो बच्चो के चेहरे पर आई खुशी देखते ही बन पड़ रही थी। गरीब अशिक्षित बच्चो के लिए कांपी किताबे और चाकलेट बिस्कुट लेकर अपनी टीम के साथ हुसैनबाद घंटा घर के पीछे बनी झोपड़ पटटी पहुॅची वूमेन वेलफेयर फाउन्डेशन की अध्यक्ष कहकशंा ने सबसे पहले बच्चो को अपनी टीम के पास एकत्र किया फिर बारी बारी बच्चो को चाकलेट बिस्कुट बाटे फिर बच्चो को कांपी किताबे देकर पढने लिखने के लिए जागरूक किया। झोपड़ पटटी मे रह कर कूड़ा करकट बीन कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीब लोगो के पास पहुॅपी कहकश्ंाा ने करीब दो घंटे बच्चो के साथ बिताए और बच्चो को राष्ट्र पिता माहात्मा गांधी के जीवन से रूबरू कराया और गांधी जी के देश के प्रति योगदान को बताया तो बच्चो ने तालिया बजा कर वूमेन वेलफेयर फाउन्डेशन की टीम का स्वागत किया। संस्था की अध्यक्ष कहकंशा अपने साथ कुछ शिक्षित बच्चो को लेकर वहंा पहुॅची थी झोपड़ पटटी मे रहने वाले अशिक्षित बच्चो को टीम के साथ पहुॅचे शिक्षित बच्चो ने जिस तरह से शिक्षा और सफाई के लिए जागरूक किया वो तरीका भी काबिले तारीफ था। शिक्षित बच्चो ने जब बच्चो को साफ सफाई के फायदे बताना शुरू किए तो बस्ती मे रहने वाले कुछ बच्चो ने झाूड़ू उठा कर तुरन्त ही बपनी बस्ती मे सफाई अभियान का शुभारम्भ कर दिया। संस्था की अध्यक्ष कहकश्ंाा ने बताया कि उन्होने गरीब बस्ती मे जाकर बच्चो को शिक्षा के पति जागरूक करने का पहले से कोई प्लान नही बनाया था लेकिन अचानक बने प्रोग्राम के तहत जब वो झोपड़ पटटी पहुॅची तो वहंा के बच्चो से मिल कर वो भावुक हो गई। कहकश्ंाा कहती है कि गरीब बच्चे पढ़ना लिखना चाहते है लेकिन उनके माता पिता के पास संसाधनो की बहोत कमी है उन्होने बताया कि बस्ती मे जाकर उन्हे पता चला कि यहंा रहने वाले चन्द बच्चे पास के सरकारी स्कूल मे पढ़ने के लिए जाते है लेकिन अधिक्तर बच्चे ऐसे है जो अपने गरीब माता पिता के साथ कूड़ा बीनने के लिए सुबह से शाम तक शहर मे भटकते रहते है ऐसे बच्चो के माता पिता को उनकी टीम ने समझाया कि बच्चो को शिक्षित करना उनकी ज़िम्मेदारी है। कहकश्ंाा ने बताया कि क्लाक टावर के पास बनी झोपड़ पटटी के बच्चो से मुलाकात के बाद उनकी टीम सज्जाद बाग की एक मलिन बस्ती पहुॅची वहंा भी उनकी टीम ने बच्चो को बिस्कुट चाकलेट और कांपी किताबे बाट कर शिक्षा और सफाई के लिए जागरूक किया। गरीब बच्चो के बीच पहुॅची कहकटंाा के साथ उनकी संस्था की फरहीन हयात, मारिया खान, दीपा , निदा खान संस्थ के उपाध्यक्ष चाॅद बाबू के अलावा उवैस और ज़ैद खान ने पहुॅच कर गरीब बच्चो मे खुशिया बांटी। संस्था की अध्यक्ष कहकश्ंाा ने बताया कि उनकी संस्था वूमेन वेलफेयर फाउन्डेशन का उददेश्य है कि जितना ज़्यादा से ज़्यादा हो सके लोगो की मदद करने के साथ ही उनहे जागरूक भी किया जाए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up