लखनऊ। मलिहाबाद मे दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। परिवार के साथ दावत से लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति व बेटे को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पति, पत्नी व बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गम्भीर रूप से घायल मां-बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। मंगलवार देर रात कसमंडी खुर्द गाँव निवासी दयाराम (34) पत्नी माया (30) व बेटे रीशू (10) के साथ तिवारीखेड़ा गाँव से एक दवात से वापस अपने गाँव बाइक से लौट रहे थे। तिवारीखेड़ा व चंदवारा मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दम्पत्ति व बेटे को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनो उछल कर सड़क पर दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये। वही अज्ञात वाहन को चालक मौके से लेकर फरार हो गया। सूचना पर ग्रामीण व पुलिस मौके पर पहुच गयी। तीनो घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुचाया। जहाँ डॉक्टरों ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी माया व बेटे रिशू को गम्भीर चोट होने के कारण ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया। व घटना स्थल से छतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लिया।
