लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में हनुमानपुरी के रहने वाले सुरेन्द्र कुमार (35) रविवार शाम को अपनी ससुराल बिजनोर गए थे। वहां से वापस लौटते समय बिजनोर पेट्रोल टंकी के पास उनकी मोटरसाइकिल में एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस द्वारा इलाज के लिए ट्रामा ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार में पत्नी उमादेवी एवं दो बच्चे हैं। मृतक इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था।
पीजीआई में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत
लखनऊ। पीजीआई पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बहराइच का रहने वाला आसाराम 40 लखनऊ में पीजीआई के नीलमथा में रहकर मजदूरी करता था। सुबह वह शौच के लिए घर से कुछ दूर गया था देर तक ना आने पर उसके साथ काम कर रहा भांजा राजकुमार ने जाकर देखा तो वह जमीन पर मरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद ही उसने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
लखनऊ-कानपुर रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कंप
लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात लखनऊ कानपुर रेलवे ट्रैक पर दो दिन पुराना अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन काफी देर तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।कृष्णानगर के विजयनगर चैकी इंचार्ज ने बताया कि बीती रात रामदास खेड़ा के निकट लखनऊ कानपुर रेलवे लाइन के किनारे दो दिन पुराना लगभग 50 वर्षीय अधेड़ का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय कृष्णानगर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का एक पैर व हाथ कटा हुआ था और मृतक ने हरी चेकदार शर्ट व भूरे रंग की पैन्ट पहने हुआ था।
