लखनऊ। काकोरी पुलिस ने आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर ऊंट तस्करों को अरेस्ट किया है। जहां पुलिस ने ट्रक में ठूसकर 15 ऊंट ले जाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आगरा एक्सप्रेस वे टोल प्लाजा के पास आरोपी 15 ऊंट ट्रक में लादकर बागपत से तस्करी कर बिहार बेचने के लिए जा रहे थे। वहीं टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। पुलिस ने ट्रक को खुलवाया तो उसमें 15 ऊंट मिले। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के मेवात नगीना निवासी नसीर और अमजद व बागपत निवासी दानिश को काकोरी पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।