लखनऊ। पुलिस से बेखौफ दबंग अब इतने निडर हो गए है कि अब वो आम आदमी को तो छोड़ दीजिए वर्दीधारी लोगो पर भी हमला करने मे नही डर रहे है। एक दबंग ने ऐसी ही दुस्साहिसिक वारदात को मड़ियाव के फैज़ुल्लागंज मे आन्जाम देते हुए डियूटी से लौट रहे होमगार्ड के एक जवाद पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। दंबग होमगार्ड पर हमला करने के बाद फरार हो गया । घायल होम गार्ड ने पहले 100 नम्बर पर सूचना दी फिर तहरीर लेकर मड़ियांव थाने गया जहंा इन्स्पेक्टर को उसे ये यकीन दिलाने मे लाले लग गए कि वास्तव मे उस पर क्षेत्र के एक दबग ने धारदार हथियार से हमला किया है। इन्स्पेक्टर मड़ियाव ये मानने को कतई तैयार नही थे कि उस पर धारदर हथियार से सचिन ने हमला किया है । बामुशकिल तमाम घायल होमगार्ड से तहरीर ले ली गई । इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए इन्स्पेक्टर मड़ियांव को दो बार काल की गई लेकिन उन्होने काल रिसीव ही नही की।
जानकारी के अनुसार मड़ियंाव के फैज़ुल्लागंज मे अपनी गर्भवती पत्नी सीमा एक बच्चे के साथ रहने वाला अभिषेक त्रिपाठी होमर्गाड है । अभिषेक की डियूटी बाज़ार खाला थाना क्षेत्र के मिल एरिया के पास थी शुक्रवार की रात वो अपनी डियूटी समाप्त कर अपनी मोटर साईकिल से घर जा रहा था । फैजु़ल्लागंज पहुॅचने के बाद अभिषेक पान की एक गुमटी पर पान मसाला खरीदने के लिए रूका था। अभिषेक त्रिपाठी के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे वो पान मसाला खरीद रहा था तभी फैज़ुल्लागंज मे ही रहने वाले अपराधिक प्रवत्ति के सचिन उर्फ बाबा ने उससे गाली गलौज करते हुए ये कहना कर शुरू कर दिया कि वो पुलिस मे है नशे की हालत मे दबंग सचिन ने उससे मारपीट शुरू कर दी। अभिषेक के अनुसार सचिन ने जब उससे ज़्यादा गाली गलौज की तो उसने उसका विरोध किया तभी सचिन ने उसके कान पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया । होमगार्ड अभिषेक के अनुसार सचिन उस पर हमला करके भाग गया घायल अवस्था मे उसने पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नम्बर पर काल की तो पुलिस मौके पर पहुॅची। अभिषेक ने बताया कि सचिन के हमले मे उसका आधा कान बुरी तरह से कट गया है उसके कान मे टाके लगे है। घायल अभिषेक का कहना था कि जब वो दंबग सचिन उर्फ बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मड़ियाव थाने पहुॅचा और उसने इन्स्पेक्टर को सचिन द्वारा उस पर चाकू से हमला करने की बात कही तो इन्स्पेक्टर ने ये मानने से इन्कार कर दिया कि सचिन उस पर चाकू से हमला कर सकता है। होमगार्ड सचिन के अनुसार उसकी लाख कोशिश के बाद भी इन्स्पेक्टर ने ये नही माना कि सचिन उर्फ बाबा ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया है बामुशकिल तमाम इन्स्पेक्टर मड़ियाव ने होमगार्ड के जवान अभिषेक त्रिपाठी से तहरीर ले ली है। इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए इन्स्पेक्टर मड़ियाव को काल की गई तो उन्होने काल रिसीव ही नही की ।
