लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आमे प्रकाश सिंह ने आदेश दिया है कि कागजात चेक करने के लिए वाहनों को न रोका जाए बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का मात्र ड्राइविंग लाइसेंस चेक किया जाए। चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों का उत्पीड़न करने की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न किए जाने के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों के बावजूद ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों के प्रदूषण, पंजीकरण प्रमाण पत्र, बीमा और अन्य कागजात चेक किए जा रहे हैं। उन्होने ने कहा है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जाए।
