लखनऊ। पासपोर्ट आवेदकों को पुलिस जांच के दौरान होने वाली समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एम पासपोर्ट एप का शुभारंभ करेंगे। इस एप पर आवेदन पत्र भरने के दोरान संबंधित थाना, सीआईडी मुख्यालय और एलआईयू (नोडल अधिकारी) के सिस्टम पर आवेदक का विवरण पुलिस जांच के लिए स्वयं चला जायेगा। इस एप के लागू होने से पुलिस जांच त्वरित गति से होगी। साथ ही पेपर लेस कार्य भी होने लगेगा। इससे पासपोर्ट आवेदकों को अब और भी जल्द पासपोर्ट मिलने लगेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा एप से संबंधित तकनीकी जानकारियां देंगे। कार्यक्रम में पासपोर्ट अधिकारी बरेली मोहम्मद नसीम और पासपोर्ट अधिकारी गाजियाबाद धर्मेंद्र यादव और पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ के अधिकारी गण मौजूद रहेंगे।
