ब्रिटिश की डेटा एनालिटिक्स कंपनी ‘कैंब्रिज एनालिटिका’ पर आरोप है कि अमेरिका में साल 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान इस कंपनी ने करीब 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा चुराया था, जिसे डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किया गया। 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ये कंपनी ट्रंप सर्विस दे चुकी है। इस बात का खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स और लंदन ऑब्जर्वर की एक रिपोर्ट में हुआ। ऐसे में अब लोगों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि अपने चहेते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका डेटा कितना सुरक्षित है। साथ ही वे इसका इस्तेमाल जारी रखें या नहीं। फेसबुक पर अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट नितिन भटनागर बताते हैं कि फेसबुक पर आप सेटिंग्स को बदलकर ही कुछ हद तक अपने डेटा को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए फेसबुक की ‘सेंटिग्स’ में आपको विकल्प मिलते है।
‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ को इनेबल करें
सबसे जरूरी है कि अपने प्रोफाइल में ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ को इनेबल करके रखें। इस सेटिंग को इनेबल करने पर यदि कोई आपका पासवर्ड पता भी कर ले, तो भी आपका प्रोफाइल एक्सेस नहीं कर पाएगा। आपके रेगूलर डिवाइसेस के अलावा अन्य किसी डिवाइस से लॉग इन की कोशिश होने पर, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन जाता है। ऐसे में यदि किसी अन्य डिवाइस पर आपका प्रोफाइल लॉग इन होगा, तो एक कोड की आवश्यकता होती है। ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन’ को इनेबल करने के लिए आपको अपने प्रोफइल की ‘अकाउंट सेटिंग्स’ में जाना होगा। यहां ‘सिक्योरिटी एंड लॉगइन’ विकल्प पर जाएं इसके बाद खुलने वाली विंडों में ‘सेटिंग अप एक्स्ट्रा सिक्योरिटी’ के सेक्शन में आपको ‘टू फैक्टर ऑथेंटिफिकेशन’ का विकल्प मिल जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा से जुड़े अन्य विक्लप भी आपको यहां मिलेंगे, इन्हें भी आप इनेबल कर सकते हैं।
चैक करें कहां-कहां आपका अकाउंट लॉग इन किया गया
इसके अलावा यदि आपको चैक करना है कि आपका प्रोफाइल कोई और तो इस्तेमाल नहीं कर रहा। इसके लिए भी आपको ‘अकाउंट सेटिंग्स’ में जाकर ‘सिक्योरिटी एंड लॉग इन’ में जाना होगा। यहां आपको ‘व्हेयर यू आर लॉग्ड इन’ के सेक्शन में दिख जाएगा कि आपका प्रोफाइल किन-किन डिवासेस पर लॉग इन किया गया है। यदि आपको कोई संदिग्ध डिवाइस दिखता है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल दैं।
पासवर्ड भी कठिन सेट करें
कभी अपना जन्मदिन, शादी का सालगिरह, अपना या किसी प्रियजन का नाम को पासवर्ड सेट न करें। ऐसे में सोशल इंजीनियरिंग के जरिए आपके अकाउंट को हैक करना सबसे आसान होता है। इसलिए कोशिश करें कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए जटिल पासवर्ड सेट करें। पासवर्ड कम से कम 8-10 अक्षरों का होना चाहिए इसमें अल्फा न्यूमेरिक(चिंह), न्यूमेरिक(गिनती), अपर केस(अंग्रेजी के बड़े अक्षर), लोअर केस(अंग्रेजी के छोटे अक्षर) आदि का प्रयोग करके अपना पासवर्ड सेट करें।