लखनऊ। बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दयाराम पाल सपा में शामिल हो गए हैं। जिसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। अखिलेश ने कहा कि जो पार्टी में आना चाहे, उसका हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हमारा परिवार बड़ा हो रहा है। हम परिवारवाद की राजनीति नहीं करते, हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। आजम खान पर मुकदमें दर्ज होने पर अखिलेश ने कहा कि सभी मुकदमे लोकसभा चुनाव के बाद ही क्यों दर्ज हो रहे हैं। बीजेपी सरकार बनने के बाद क्यों नहीं किए गए मुकदमें दर्ज। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को बहला फुसला कर आजम के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं।
