लखनऊ। कैसरबाग थाना के नजरबाग में एक युवक की छठी मंजिल से गिर कर सदिग्ध हालात मे मौत हो गईं युवक के गिरने से पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल पहुॅचाया गया जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला कैसरबाग थाना क्षेत्र का है मृतक प्रशांत पांडेय के मामले में नया मोड़ आया है बताया जा रहा है कि मृतक प्रशांत कैसरबाग स्थित एक लाउंज का मैनेजर था। परिजनों ने लाउंज के मालिक के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि मालिक ने ही हत्या के इरादे से प्रशांत को छत से फेंका है। परिजनों की मानें तो लाउंज मालिक साथियों के संग घर शाम को आया था और प्रशांत को पीटते हुए गाड़ी में लाद के ले गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते दबंगों हौसले बुलंद हो रहे है। कुछ दिन पहले हुसैनगंज में मारपीट और फायरिंग के मामले में लाउंज मालिक के ऊपर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं प्रशांत की मौत हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।
