बसपा सुप्रीमो मायावती ने कसा कांगे्रस पर तंज़

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कसा कांगे्रस पर तंज़

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बुधवार को फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी की दोगली नीति की वजह से ही देश में ‘साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही हैं। मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी की दोगली नीति की वजह से ही देश में ‘साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हो रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को कमजोर करने के बजाय, इसके विरुद्ध आवाज उठाने वाली ताकतों को ही कमजोर करने में लगी है। जनता सावधान रहे। मायावती की यह नाराजगी राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के कारण है। गौरतलब है कि मंगलवार को राजस्थान में बहुजन समाजवादी पार्टी के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसे नगर निकाय व पंचायत चुनावों से पहले राज्य की अशोक गहलोत सरकार के लिए बड़ी राजनीतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है। राज्य में बसपा के छह विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा (उदयपुर वाटी), जोगेंद्र सिंह अवाना (नदबई), वाजिब अली (नगर), लाखन सिंह (करौली), संदीप कुमार (तिजारा) और दीपचंद खेरिया (किशनगढ़ बास) है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up