लखनऊ। चिन्हट पुलिस ने ऐसे जालसाज़ को गिरफ्तार किया है जो धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद फरोख्त का झासा देकर लोगो को अपनी ठगी का शिकार बनाता था । बताया जा रहा है कि आरोपी श्रीकांत गुप्ता ने 40 लाख में फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा किया थां आरोपी ने एक घर में काम करने वाले वृद्ध नौकर घनश्याम को फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बनाया था और सुनील चैधरी नाम के शख्श की जमीन को फर्जी तरीके से पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्री तैयार कराई थी। वहीं आज बुधवार को चिनहट पुलिस के एडिशनल इंस्पेक्टर ने अलीगंज से महाठग श्रीकांत गुप्ता को धर दबोचा है। साथ ही पुलिस ने बताया कि जालसाज का साथी रामचंद्र उर्फ पहलवान अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी इससे पूर्व में भी बीकेटी से वांछित और मड़ियांव व वजीरगंज थाने से जालसाजी मामले में जेल जा चुका है। वहीं आरोपी ने इससे पहले चिनहट के पपनामाऊ गांव में जमीन को फर्जी तरीके से बेचा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह ठगी की रकम से गाड़ियों की खरीद और दुकान के माल का बाकाया पैसा चुकाने के साथ घर का निर्माण करा चुका है।
