बच्चा चोरी की अफवाह शक मे जनता ने मरीज़ को पकड़ा

बच्चा चोरी की अफवाह शक मे जनता ने मरीज़ को पकड़ा

स्कूल के पास सुबह के समय टहल रहा था साईको का मरीज़ जेब से बरामद हुई दवांए


ल्खनऊ।  पुराने लखनऊ के सआदतगंज मे बुद्धवार की सुबह एक स्कूल के पास टहल रहे एक 25 वर्षीय युवक को लोगो ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया । अम्बरगंज पुलिस चाौकी के करीब स्कूल के पास से जनता के द्वारा पकड़े गए कथित बच्चा चोर की खबर जंगल की आग की तरह से पूरे इलाके मे फैली तो कुछ ही मिन्टो मे वहा सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई इससे पहले की बच्चा चोरी के शक मे जनता के द्वारा पकड़े गए युवक को जनता नुक्सान पहुॅचाती अम्बरगंज चाौकी पर मौजूद उपनिरीक्षक तौहीद सिददीकी ने पहुॅच कर सदिग्ध युवक को अपने कब्ज़े मे लेकर भीड़ को फटकार लगाई । उपनिरीक्षक संदिग्ध युवक लेकर पुलिस चाौकी पहुॅचे तो सैकड़ो लोगो ने पुलिस चाौकी घेर ली। संवेदनशील क्षेत्र मे सुबह के समय स्कूल के पास से जनता द्वारा पकड़े गए कथित बच्चा चोर की सूचना के बाद इन्स्पेक्टर सआदतगंज पुलिस फोर्स के साथ पहुॅचे कुछ देर की जाॅच मे ही ये साफ हो गया कि जनता द्वारा पकड़ा गया युवक बच्चा चोर नही बल्कि साईको का मरीज़ है क्यूकि युवक की जेब से कई तरह की दवाए निकली थी इस लिए जनता को ये भ्रम हो गया था कि युवक की जेब मे मौजूद दवाए बच्चो को बेहोश करने की हो सकती है। थाने लाए गए युवक से जब इन्स्पेक्टर ने पूछताछ की तो पता चला की युवक का नाम संतोष कुमार है और वो बहराईच के कैसरंगज थाना क्षेत्र अन्तर्गत बड़ौली मे रहता है । सतोष के रिश्ते के चाचा पुत्तन चैपटिया पर रहते है संतोष की दिमांगी हालत ठीक नही है उसका इलाज भी चल रहा है। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि सतोष के बारे मे पता करने पर मालूम हुआ है कि वो साईको का मरीज़ है बहराईच से वो अपने रिश्ते के चाचा के घर चाौपटियंा आया था जहां से सुबह वो अम्बरगंज की तरफ टहलता हुआ निकल गया था और पुलिस चाौकी के करीब टहल रहा था तभी लोगो को उस पर बच्चा चोर होने का शक हुआ और जनता ने उसे पकड़ लिया । संतोश की जेब से बरामद हुई दवाओ की वजह से जनता का शक उस पर और ज़्यादा गहरा गया । इन्स्पेक्टर ने बताया कि चैपटिया मे रहने वाले उसके चाचा को बुला कर उनसे भी संतोष के सम्बन्ध मे पूछताछ की गई तो स्थिति साफ होने पर सतोष को उसके चाचा पुत्तन के हवाले कर दिया गया है। आपको बता दे कि अभी तीन दिन पहले रविवार को ही सआदतगंज क्षेत्र से लापता हुई 6 साल की बच्ची की ठाकुरगंज के बाबा हज़ारा बाग मे उसके मुंह भोले मामू द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या करने की खबर के बाद हज़ारो लोगो ने पूरे इलाके मे जमकर हंगामा किया था पुलिस उस घटना के बाद पूरी सजगता से काम कर रही है जिसके नतीजे मे आज सुबह जनता द्वारा पकड़े गए संतोश को बिना किसी नुकसान के पुलिस ने जनता के हाथो से छुड़ा लिया ।
उपनिरीक्षक की तत्परता से सुरक्षित बच गया संतोष
अम्बरगंज पुलिस चाौकी के करीब स्कूल के बाहर से जनता द्वारा बच्चा चोरी के शक मे पकड़े संतोष को भीड़ के हाथो से सुरक्षित निकालने का श्रेय उपनिरीक्षक तौहीद सिददीकी को जाना चाहिए क्यूकि वो अगर मौके पर पहुॅचने मे दो तीन मिनट का समय भी बरबाद कर देते तो भीड़ संतोष को नुक्सान पहुॅचा सकती थी क्यूकि तौहीद सिददीकी जब भीड़ के चंगुल से बच्चा चोरी के शक मे जनता द्वारा पकड़े गए संतोश को छुड़ा रहे थे तब कई लोग संतोष को पीटने के मूड मे थे लेकिन वहंा पर उपनिरीक्षक तौहीद सिददीकी ने पुलिस रूख अख्तियार किया और आक्रोषित लोगो को डपट कर तीतर बीतर कर संतोष को सुरक्षित निकाल लिया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up