लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 वर्ष के हो गए हैं। इस अवसर पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्र सेवा में सर्वस्व समर्पित कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के दिव्य ध्येय की ओर एक तपस्वी की भांति चलकर मां भारती को गर्व की अनुभूति करवाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर मेरी और प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि शुभकामनाएं। मुख्यमत्री योगी ने कहा कि आइए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा, जल संचय एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प लेकर उन्हें उपहार दें। साथ ही यह भी संकल्प ले कि हम इस संदेश को जन-जन तक, हर घर तक पहुंचाकर इसे जन आंदोलन बनाएंगे।
