शिवपाल यादव बोले देश में है अघोषित इमरजेंसी 18 सितंबर को करेंगे प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

शिवपाल यादव बोले देश में है अघोषित इमरजेंसी 18 सितंबर को करेंगे प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि पूरे देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। पूरा देश आर्थिक मंदी की चपेट में है। उन्होंने कहा कि समूचे देश के विपक्ष को इकट्ठा करके बहुत जल्द वह दिल्ली में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। शिवपाल ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है। पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी का माहौल है। देश आर्थिक मंदी की चपेट में है। मैं जितने भी असली राष्ट्रवादी व समाजवादी हैं उन्हें एकजुट करके केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर उनकी बात फॉरवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवब्रत विश्वास के साथ बातचीत भी हुई है। हम सभी समाजवादी व राष्ट्रवादी एक साथ मिलकर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी दल एक साथ बातचीत करेंगे। शिवपाल ने 18 सितंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि देश में जितने भी अहम मुद्दे हैं चाहे वे बिजली हो, आवारा पशु हो या फिर आर्थिक मंदी का। 11 सूत्रीय मुद्दों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up