सुपुर्द-ए-खाक हुआ 6 साल की मासूम का शव कातिल पहुॅचा जेल

सुपुर्द-ए-खाक हुआ 6 साल की मासूम का शव कातिल पहुॅचा जेल

कातिल ने कहा हमने लिया मासूम के पिता से बदला पुलिस कर रही है जाॅच


लखनऊ।  रविवार की शाम पुराने लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र से अगवा कर ठाकुरगंज के बाबा हज़ारा बाग मे गला रेत कर 6 साल की मासूम को मौत की नींद सुलाने वाले इन्सान की शक्ल मे हैवान बब्बू को पुलिस ने जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने मासूम की क़त्ल की पुलिस को जो वजह बताई है पुलिस के गले नही उतर रही है पुलिस मामले की जाॅच कर रही है। पुलिस की पूछताछ मे हत्या आरोपी बब्लू ने पुलिस को बताया कि जब वो जेल मे था तब खतीजा का पिता अल्ताफ उसकी पत्नी के उपर गलत नज़र रख रहा था जिसे उसकी जानकारी मिली तो उसने अल्ताफ से बदला लेने की ठान ली थी और उसने आज अल्ताफ की बेटी का कत्ल कर के उससे बदला ले लिया है । इन्स्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि आरोपी द्वारा दिए गए इस बयान की जाॅच जारी है उन्होने बताया कि ये तो पता चला है कि आरोपी पहले जेल जा चुका है लेकिन किस थाने से किस आरोप मे जेल गया था ये पता लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि बच्ची के लापता होने के बाद से पुलिस पूरी तरह से मुसतैद हो गई थी और घटना का पता चलने के महज़ एक घंटे के अन्दर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया । मासूम की हत्या के आरोप मे जेल भेजे गए बब्लू के चेहरे पर पक्षतावे के कोई भाव नज़र नही आ रहे थे जिससे उसके द्वारा कहे गए शब्दो को बल मिलता है कि उसने ये कत्ल बदले की भावना से किया है।
बच्ची का शव देख कर गम मे डूबे हज़ारो लोग


6 साल की मासूम खतीजा के शव को पोस्टमार्टम के बाद जब अम्बरगंज मे स्थित पार्षद पति मोहम्मद अहसन के कार्यालय के पास ले जाया गया तब वहंा पहले से मौजूद हज़ारो लोगो की आखॅो से मासूम बच्ची का शव देख कर आंसू छलक आए। कुछ देर शव को रख्खा गया फिर गुस्ल के बाद उसके जनाज़े की नमाज़ मोअज़्ज़म नगर मे स्थित बदर शाह की मस्जिद मे पढ़ाई गई। जनाज़े की नमाज़ के बाद मासूम बच्ची के शव को करीब मे ही स्थित खन्ना के तकिए मे ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
रात भर डटे रहे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी


कानून व्यवस्था के मामले मे अति संवेदनशील माने जाने वाले पुराने लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र के वज़ीरबाग दरी वाला मोहल्ला से लापता हुई 6 साल की मासूम की ठाकुरगंज के बाबा हज़ारा बाग मे हत्या होने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई । लोगो के आक्रोष को पुलिस ने भांपते हुए सुरक्षा के चाक चैबन्द इन्तिजा़म करते हुए घटना स्थल समेत पूरे इलाके को पुलिस छावनी मे तबदील कर दिया गया। मासूम की हत्या से आक्रोषित लोगों ने हंगामा शुरू किया तो पुलिस पूरी मुस्तैद मुद्रा मे नज़र आई इस बीच एसएसपी कलानिधि नैथानी खुद हालात पर नज़र बनाए हुए थे । एएसपी क्राईम एएसपी पश्चिम सीओ बाज़ार खाला सीओ चाौक सीओ कैसरबांग कई थानो के इन्स्पेक्टर पूरी रात पुलिस फोर्स के साथ गलियो मे गश्त करते रहे। सोमवार की सुबह से ही पुलिस अफसर भारी फोर्स के साथ पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात रहे । बच्ची का शव जब पोस्टमार्टम के बाद अम्बरगंज ले जाया गया तब भी पुलिस का अमला शव के साथ साथ ही था और बच्ची के अंितम संस्कार तक पुलिस के अफसर पूरी मुस्तैदी से डटे रहे । बच्ची के परिजनो को पुलिस अफसरो ने आश्वासन दिया कि वो उनको मुआवज़ा भी दिलवाएगे । पुलिस का पूरा अमला पीड़ित परिवार के साथ पूरी मुस्तैदी से अंत तक डटा रहा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up