सआदतगंज से गायब 6 साल की बच्ची की ठाकुरगंज मे हत्या आरोपी पकड़ा गया

सआदतगंज से गायब 6 साल की बच्ची की ठाकुरगंज मे हत्या आरोपी पकड़ा गया


लखनऊ। संवेदनशल माने जाने वाले पुराने लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र से रविवार की शाम से लापता 6 साल की मासूम बच्ची की ठकुरगंज थाना क्षेत्र मे गला रेत दिया गया घर से लहुलाहुन हालत मे ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बाबा हज़ारा बाग मे मिली बच्ची को पुलिस ने ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहा उसकी मौत हो गई । मासूम बच्ची की हत्या की सूचना के बाद सनसनी फैल गई। घटना के बाद हज़ारो लोग अपने अपने घरो से बाहर निकल आए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर कई थानो की पुलिस को मौके पर बुलाया गया सनसनीखेज़ घटना की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे । एसएसपी ने बताया कि मासूम बच्ची के परिजनो ने बच्ची के पिता के साथ ठेलिया चलाने वाले पर आरोप लगाया है आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है। घटना से आक्रोषित लोगो ने अम्बरगंज चैकी गढ़ी पीर खॅा चाौकी और थाना सआदतगंज के बाहर जमा होकर हंगामा किया हंगामा कर रहे लोग आरोपी को जनता के हवाले करने ने की पुलिस से मांग कर रहे थे। आक्रोषित लोगो को पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोषित लोग जब शान्त नही हुए तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग उन्हे खदेड़ दिया । घटना के बाद संवेदनशील माने जाने वाले सआदतगंज क्षेत्र मे भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया पुलिस की गाड़िया हूटर बजाती हुई गलियो मे गश्त कर रही थी । पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बालू मौरंग की दुकान का सामान ठेलिया पर ढोने वाले आलताफ अपनी पत्नी चमन दो बेटो और एक बेटी के साथ सआदतगंज के दरी वालो का मोहल्ला वज़ीरबांग मे रहते है। रविवार की शाम करीब चार बजे आलताफ की 6 साल की बेटर खदीजा घर से लापता हो गई तो परिवार के लोगो ने उसकी तलाश शुरू कर दी जब खदीजा का कोई पता नही चला तो सौ नम्बर पर काल कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और परिजन बच्ची की तलाश ही कर रहे थे तभी रात मे पता चला की खदीजा ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बाबा हज़ारा बाग मे रहने वाले बब्लू के घर मे लहुलुहान हालत मे मिली है । सूचना के बाद इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा तत्काल मौके पर पहुॅचे और बुरी तरह से घायल खदीजा को तत्काल ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया जहंा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । खदीजा की मौत की खबर सआदतगंज थाना क्षेत्र मे जंगल की आग की तरह से फैली तो हज़ारो लोग अपने अपने घरो से निकल आए कुछ लोग अम्बरगंज चाौकी पहुॅचे कुछ घंटा बेग गढ़ैया चाौकी पहुॅचे तो कछ लोग सआदतगंज कोतवाली पहुॅचे। बताया जा रहा है कि बाबा हज़ारा बाग मे जिस बब्लू के घर मे बच्ची लहुलुहान हालत मे मिली वो बब्लू मृतक बच्ची खदीजा के पिता आफताब के साथ ही ठेलिया चलाता है और मृतक खदीजा उसे मामू कह कर बुलाती थी । पुलिस ने मासूम खदीजा के कातिल बब्लू को गिरफ्तार कर लिया है । बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी बब्लू बच्ची को लेकर अपने घर गया था जहा बब्लू ने बच्ची के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर अपने घर के तख्त के नीचे छिपा दिया था और वापस अलताफ के घर आया और परिजने के साथ बच्ची की तलाश का नाटक कर रहा था तथी परिजनो को उस पर शक हुआ और बब्लू को लेकर उसके घर गए जहंा खदीजा लहुलुहान हालत मे मिली थी। इस घटना ने ये संदेश भी दिया है कि अपने बच्चो का ध्यान रख्खे और अगर आपके घर मे किसी परिचित का आना जाना है तो उस पर पूरी तरह से विश्वास न करे यहंा इस घटना मे भी विश्वास का खून हुआ है क्यूकि बच्ची की निर्मम हत्या करने वाले कातिल का उसके घर आना जाना था और मासूम उसे मामू कहती थी। पुलिस ने मृतक बच्ची के परिजनो से तहरीर लेकर आरोपी बब्लू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक सआदतंगज क्षेत्र मे हज़ारो लोग सड़को पर थे और पुरे इलाके को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया था । बताया ये भी जा रहा है कि जिस समय खदीजा अपने घर से लापता हुई थी उस समय सआदतंगज थाने मे सीओ बाज़ार खाला अपने मातहतो के साथ मीटिंग कर रहे थे। सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने एक घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up