लखनऊ। विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित अकिलापुर गांव से एक व्यति ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली । सूचना पाकर पहुॅची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या का कारण घरेलू कलह बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनुराग उर्फ अन्नू नाम से हुई है अनुराग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक कें परिवार वालों का कहना है कि पत्नी से लड़ाई झगड़े के वजह से उसने अपनी जान दी है। बताया जा रहा है कि मृतक खुद की गाड़ी से प्राइमरी अध्यापकों को कॉलेज ले जाता था। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक नशे का आदि था। जिसकी वजह से परिवार व पत्नी के बीच आये दिन नोंक झोंक होती रहती थी । पुलिस को मृतक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं आत्महत्या की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारियो ने मौके पर पहुॅच कर मामले की जाॅच की पुलिस अब ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आत्महत्या की असली वजह क्या है।
