लखनऊ। विभूति खण्ड थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर गुरूवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जहां ट्रक और डीसीएम में भीषण टक्कर हो गई। जिसमे एक व्यक्ति घायल हुआ है। हसे मे घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुॅचा दिया गया है।
जानकरी के अनुसार दोनों वाहनों की टक्कर में डीसीएम सवार ड्राइवर विपिन दीक्षित बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल में भर्ती भर्ती करवाया, जहां ड्राइवर का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। लोहिया अस्पताल मे भर्ती चालकक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। शहीद पथ पर ये पहली दुर्घटना नही है इस रोड पर आए दिन ऐसी दुखद दुर्घटनाए सामने आती रहती है।
